Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 17:07

मुम्बई : शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की रविवार को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बताया कि एंजियोप्लास्टी सही ढंग से हुई और उनकी तबीयत ठीक है।
उन्होंने कहा, ‘अब वह ठीक हैं।’ उद्धव की दूसरी बार एंजियोप्लास्टी हुई है। इससे पहले सीने में दर्द के बाद 51 वर्षीय इस नेता की इसी अस्पताल में जुलाई में पहली एंजियोप्लास्टी हुई थी।
डॉक्टरों को उनके हृदय में शिरासंबंधी कई रुकावटें नजर आई थीं और तब उन्होंने उनसे कहा था कि उनकी दो एंजियोप्लास्टी करनी होगी।
शिवसेना के सूत्रों ने कहा, ‘जब उन्हें पहली सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था तब उन्हें आज की दूसरी एंजियोप्लास्टी की भी सलाह दी गई थी।’ आज सुबह जब उद्धव अस्पताल पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि और बच्चे आदित्य एवं तेजस भी थे। उद्धव के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी अस्पताल पहुंचे। राज और उद्धव एक दूसरे से अलग हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 17:07