Last Updated: Monday, July 23, 2012, 13:55

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। लेकिन आज उनके भाई राज ठाकरे अस्पताल उन्हें लेने नहीं आए।
उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी शुक्रवार को हुई थी और सर्जरी के बाद तीनों रुकावटों को सफलतापूर्वक हटा लिया गया था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 16 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उद्धव ने सीने में दर्द की शिकायत होने पर 16 जुलाई की सुबह बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस वक्त डॉक्टरों ने उद्धव को हार्ट की तीन रक्तधमनियों में ब्लॉकेज की जानकारी देते हुए उन्हें बायपास सर्जरी या फिर एंजियोप्लास्टी कराने की भी सलाह दी थी।
16 जुलाई को एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे को जब अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली थी। तब वे पार्टी का तीन दिवसीय दौरा बीच में ही छोड़ कर उद्धव से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे।
First Published: Monday, July 23, 2012, 13:55