Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 18:28

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। पार्टी ने उन्हें बुंदेलखण्ड के महोबा जिले के लोधी बहुल चरखारी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उमा भारती के चुनाव लड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा, बहुत दिनों से कयास चल रहा था कि उमा भारती चुनाव लड़ेंगी कि नहीं। मैं आज स्पष्ट बताना चाहता हूं कि उमा भारती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह बुंदेलखण्ड के चरखारी से चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसके बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा, भाजपा इस चुनाव को उमा भारती, राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र और सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में लड़ रही है। चुनाव नतीजे आने के बाद विधायक दल के सदस्य अपने नेता का चयन करेंगे।
अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद उमा ने कहा, मेरी पूरी कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की अगली सरकार बने ताकि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जा सके।
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 23:59