एंटी रेप कानून में संशोधन की जरूरत : मायावती

एंटी रेप कानून में संशोधन की जरूरत : मायावती

एंटी रेप कानून में संशोधन की जरूरत : मायावतीनई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि दुष्कर्म रोधी कानून की कमियों को दूर करने के लिए संशोधनों से सम्बंधित सुझाव देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। मायावती ने बर्बरतापूर्वक दुष्कर्म के मामलों में अपराधी को मृत्युदंड दिए जाने की मांग भी की।

मायावती ने राज्यसभा में महिला सुरक्षा पर चर्चा के दौरान कहा कि बजट सत्र में एक कठोर दुष्कर्म रोधी कानून का निर्माण करने के बावजूद देश में दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

मायावती ने कहा कि हमें संशोधन प्रस्ताव लाने में हिचकना नहीं चाहिए..कानून में किसी तरह की कमी को दूर करने के लिए हमें एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले का हवाला देते हुए मायावती ने कहा कि सरकार को दृढ़ता प्रदर्शित करनी चाहिए और इसी सत्र में संशोधन प्रस्ताव लाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं और न हों।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह की घटनाएं मीडिया की सक्रियता के कारण चर्चा में आ जाती हैं और सरकार का ध्यान खींचती हैं। लेकिन दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर भी दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही हैं।

उन्होंने संसद सदस्यों से इस समस्या से निबटने के लिए तुच्छ दलगत राजनीति से ऊपर उठने अनुरोध किया और पुलिस विभाग में सुधार के बारे में सोचने के लिए कहा।

उन्होंने वर्तमान दुष्कर्म रोधी कानून में संशोधनों पर सुझाव दिया कि इस तरह के मामलों में निर्णय पर पहुंचने के लिए सुनवाई की समयसीमा निर्धारित की जानी चाहिए और बर्बरतापूर्वक दुष्कर्म के मामलों में मृत्युदंड से कम कोई सजा नहीं दी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 22:06

comments powered by Disqus