Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 21:16
कैबिनेट में मतभेद के बीच बलात्कारियों के लिए कडे दंड का प्रावधान करने वाले विधेयक को मंगलवार को मंत्रीसमूह के विचारार्थ भेज दिया गया। मंत्रिसमूह ने आज ही अपनी पहली बैठक की और इसमें आम सहमति बनाने के लिहाज से काफी प्रगति होने की खबर है।