एनसीपी, आप और पीपीए मिलकर लड़ेंगे चुनाव

एनसीपी, आप और पीपीए मिलकर लड़ेंगे चुनाव

ईटानगर : राकांपा की अरुणाचल प्रदेश इकाई, आम आदमी पार्टी (आप) और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने आगामी पंचायत एवं नगर निगम चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने का निर्णय किया है। राज्य में निकाय चुनाव 16 मई से होने हैं।

पार्टी सूत्रों ने आज यहां कहा कि सभी पार्टियों ने एक बैठक में निर्णय किया कि नगर निगम एवं पंचायत चुनावों के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारे जाएं और ईटानगर एवं नाहरलागून में 30 सदस्यीय नगर निगम के लिए सीटों का समझौता किया जाए। संयुक्त मीडिया सचिव कलिंग जेरांग ने बयान जारी कर कहा, ‘लोगों के बीच निराशा एवं राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में बढ़ते असंतोष को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 17:31

comments powered by Disqus