Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 13:48
रांची : झारखंड के पूर्व पर्यटन मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का ने यहां विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया,जिसने उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एक्का और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक लगभग 15 करोड़ रुपये की संपत्ति रखने का एक मामला दर्ज है।
मेनन एक्का ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आर के चौधरी की विशेष अदालत में आज आत्मसमर्पण किया। अदालत ने उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मेनन एक्का सिमडेगा जिला परिषद् की अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले कई माह से इस मामले में फरार चल रही थीं जबकि उनके पति एनोस एक्का को इस मामले में जमानत मिल चुकी है और वह नियमित अदालत में पेश होते हैं। एनोस एक्का पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सरकार में पर्यटन मंत्री थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:48