Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 08:46

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए भाजपा के युवा धड़े द्वारा अपने पोस्टर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रमुखता से इस्तेमाल करने में कुछ भी गलत नहीं है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने एक बयान में कहा कि मोदी छात्रों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और उन्होंने स्वयं एबीवीपी के लिए काम किया है। इसलिए चुनाव प्रचार अभियान में उनके (मोदी के) नाम के प्रयोग में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के डूसू चुनाव प्रचार अभियान के लिए मोदी के नाम के इस्तेमाल से किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डूसू के चार पद के चुनाव के लिए दो पोस्टर आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का प्रयोग किया गया है। इनमें से एक तस्वीर में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर है जिसके साथ लिखा है - ‘यस वी कैन, यस वी डू (हां हम कर सकते हैं, हम जरूर करेंगे)’। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 08:46