Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 08:24
नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मंत्री के कथित उत्पीड़न के चलते आत्महत्या करने वाली 23 वर्षीय पूर्व एयरहोस्टेस का जांचकर्ताओं ने लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
पुलिस द्वारा अभी उसके नियोक्ता और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा से पूछताछ किया जाना बाकी है। पुलिस ने अनुराधा चड्ढा को भी नोटिस जारी किया है, जिनका नाम मृतका के आत्महत्या पत्र में है।
गौरतलब है कि गीतिका शर्मा ने कल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अपने आत्महत्या पत्र में उसने कांडा और चड्ढ़ा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।गीतिका के परिवार के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है।
सूत्रों ने बताया कि एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो यह पता लगाएगी कि क्या मृतका का यौन उत्पीड़न किया जा रहा था? पुलिस ने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट आज उपलब्ध होगी।
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 08:24