ऑटोरिक्शा और ट्रेन की टक्कर, 13 मरे

ऑटोरिक्शा और ट्रेन की टक्कर, 13 मरे

संबलपुर: ओड़िशा के संबलपुर में आज एक मानवरहित रेल क्रासिंग पर ट्रेन के एक वाहन में टक्कर मारने की दुर्घटना में 13 लोग मारे गये और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पूर्व तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना संबलपुर शहर और मानेस्वर रेलवे स्टेशनों के बीच खरपाली में हुई जब राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ने मानवरहित रेल क्रांसिंग पार कर रहे एक वाहन में टक्कर मार दी।

संबलपुर के उपजिलाधिकारी रायनू सिंह ने बताया कि 12 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल लाने के बाद हुई। घायल लोगों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में 12 महिला मजूदर और वाहन का चालक शामिल है। ये लोग अनालापाली से सिंदूरपांका जा रहे थे। रेल अधिकारियों ने बताया कि पटरी से शव हटाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 11:31

comments powered by Disqus