Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 21:05
भुवनेश्वर : ओडिशा में राज्य विधानसभा को गुरुवार को सूचित किया गया कि इस साल जनवरी और फरवरी महीने के 59 दिनों में राज्य में बलात्कार के कम से कम 115 मामले दर्ज किए गए। राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री उषा देवी एक लिखित सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के 36 पुलिस जिलों में से 30 जिलों में बच्चों के साथ बलात्कार के ये मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि बालेश्वर में बच्चों के साथ सबसे अधिक बलात्कार (11) के मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कटक और राउरकेला पुलिस जिलो में आठ और नवरंगपुर जिले में सात मामले दर्ज किए गए। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 से 2012 के बीच राज्य में लड़कियों के साथ कथित बलात्कार के 2071 मामले प्रकाश में आए। (एजेंसी)
.......................
First Published: Thursday, March 14, 2013, 21:05