Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:57
भुवनेश्वर : कटक और खुर्दा जिलों में जहरीली शराब हादसे में 30 लोगों की मौत हो जाने के बाद ओडिशा के आबकारी मंत्री एयू सिंहदेव ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि सिंहदेव ने नैतिक आधार पर एक विशेष संदेशवाहक के माध्यम से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय को भेजा। इस्तीफा जब सीएमओ पहुंचा तब नवीन पटनायक पंचायत चुनावों के लिए गंजम जिले में प्रचार अभियान चला रहे थे।
इस बात की तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई कि बीजद के वरिष्ठ नेता का इस्तीफा स्वीकार किया गया या नहीं ।
वहीं, कांग्रेस ने इस्तीफे को नाटक करार दिया ताकि सरकार पंचायत चुनाव से पहले खुद को स्वच्छ दिखा सके ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरत राउत ने कहा कि सिंहदेव के इस्तीफा देने का कोई मतलब नहीं है, दरअसल मुख्यमंत्री को खुद भी नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। शराब त्रासदी के लिए बीजद सरकार को जिम्मेदार मान विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा मुख्यमंत्री और सिंहदेव का इस्तीफा मांग रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:27