Last Updated: Friday, April 5, 2013, 15:52
भुवनेश्वर: ओडिशा के पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती के बेटे राजाश्री मोहंती को दहेज उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिल गई। उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। वह करीब 15 दिनों तक जेल में रहे। बचाव पक्ष के वकील गौरी कुमार बारिक ने आईएएनएस से कहा कि बालासोर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय ने राजाश्री को इस शर्त पर जमानत दी कि वह अदालत की अनुमति के बगैर राज्य से बाहर नहीं जाएंगे तथा पुलिस के साथ जांच में सहयोग करेंगे।
बालासोर के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में राजाश्री की पत्नी बरसा स्वोनी चौधरी ने आरोप लगाया है कि जून 2012 में शादी के बाद से ही पति ने उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसमें उनके श्वसुर रघुनाथ, सास प्रीतिलता, ननद रूपाश्री तथा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
उनका दावा है कि ससुराल पक्ष की मांग पर उनके माता-पिता ने शादी के वक्त 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उनके पति व ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। वे उनके अभिभावकों पर 25 लाख रुपये तथा मल्टी-युटिलिटी कार देने का दबाव बना रहे थे।
राजाश्री को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनके माता-पिता को 30 मार्च को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। एक अन्य स्थानीय अदालत ने दो अप्रैल को रघुनाथ मोहंती और उनकी पत्नी को इस मामले में जमानत दी थी।
रघुनाथ मोहंती (64) बालासोर जिले के बस्ता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं। बहू की ओर से दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराए जाने के बाद उन्होंने 15 मार्च को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 15:52