Last Updated: Monday, September 9, 2013, 16:04
मलकानगिरी (ओडिशा) : मलकानगिरी में तीन महिला काडरों सहित नौ माओवादियों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 से ही सक्रीय माओवादियों की यह मलकानगिरी इकाई मोबाइल टावरों में आग लगाने सहित कई अन्य अपराधों में शामिल थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों का सरकारी पैकेज के अनुसार पुनर्वास किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 16:04