Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 20:15
राउरकेला : ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के एक गांव में डायन होने के संदेह में तीन महिलाओं को कथित तौर पर सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया गया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबापाड़ा गांव के तलासरा पुलिस थाना क्षेत्र में कल यह चौंकाने वाली घटना हुई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को उनके घरों से बाहर घसीटकर लाया गया और कुछ गांववालों ने उनके साथ मारपीट की, उन्हें निर्वस्त्र किया और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद उन्हें गांव की एक सड़क पर सरेआम घुमाया गया।
कुछ गांववालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव अरोड़ा ने कहा,‘मैंने तलासरा के पुलिस प्रभारी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:15