Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 12:43
भुवनेश्वर : पुलिस ने ओडिशा के बारगढ़ जिले में जाली नोट छापने की एक इकाई का भांडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आसपास के क्षेत्रों में इन नोटों को चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनूप कृष्णा ने कहा कि एक खुफिया सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को यहां से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बारपाली कस्बे में मौजूद इकाई पर छापा मारा। पुलिस ने एक कम्प्यूटर, एक कलर प्रिटिंग मशीन तथा जाली नोट छापने में काम लाई गई अन्य सामग्रियां बरामद कीं।
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इकाई से कुल 30,000 रुपये से अधिक राशि के अंकित मूल्य वाले जाली नोट बरामद किए गए। जाली नोट 500 रुपये और 100 रुपये के अंकित मूल्य वाले थे। मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी खोज की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 12:43