ओडिशा में डेंगू से 1 और मौत

ओडिशा में डेंगू से 1 और मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही बीते दो महीने में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। राजधानी भुवनेश्वर से 25 किलोमीटर दूर कटक के श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक और मौत रविवार को हुई।

जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह एक निजी कम्पनी में काम करता था।
इस व्यक्ति ने कोलकाता की कई यात्राएं की थीं जबकि इन दिनों वहां मच्छर से होने वाली यह बीमारी फैली हुई है।

ओडिशा में इस साल अब तक 575 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से आधे से ज्यादा लोग तटीय बालासोर व गंजम जिले के हैं।

ज्यादातर लोग इलाज कराकर अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जबकि वर्तमान में इस बीमारी से संक्रमित करीब 25 लोग अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान निकालने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 12:25

comments powered by Disqus