ओडिशा में नक्सलियों ने फूंके निर्माण उपकरण

ओडिशा में नक्सलियों ने फूंके निर्माण उपकरण

भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरि में नक्सलियों ने रविवार को पुल निर्माण में काम आने वाले उपकरणों को फूंक दिया। इससे पहले नक्सलियों ने शनिवार को एक ठेकेदार की हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि 15 से 20 नक्सलियों ने मल्कानगिरि के पोटरी गांव के निकट निर्माण स्थल पर धावा बोला और मिक्सचर मशीन सहित अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर दिया।

सिंह ने बताया कि नक्सलियों ने घटनास्थल पर मौजूद को दो श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। मलकानगिरि नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। शनिवार को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ठेकेदार की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:20

comments powered by Disqus