Last Updated: Friday, July 13, 2012, 17:40
भुवनेश्वर: महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये ओडिशा सरकार ने शहरी निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘ हमारी सरकार ने नगर निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिये 33 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है।’ पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार और उनकी पार्टी बीजू जनता दल ओडिशा में महिलाओं के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है।
इस ही साल राज्य सरकार ने पचांयत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 17:40