Last Updated: Monday, September 10, 2012, 22:59
भुवनेश्वर : ओडिशा में कांग्रेस के राज्यव्यापी बंद के दौरान सोमवार को 5000 से ज्यादा पार्टीजनों को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया। बंद की वजह से रेल, सड़क यातायात और आम जनजीवन प्रभावित हुआ ।
एक दिवसीय बंद का आह्वान कांग्रेस ने छह सितंबर को एक रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कथित कार्रवाई के विरोध में किया है।
पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि विभिन्न जगहों पर 5,000 से ज्यादा लोगों को ऐहतियातन हिरासत में लिया गया ।
कांग्रेस नेताओं ने हालांकि दावा किया कि बंद के दौरान करीब 12,000 पार्टी सदस्य गिरफ्तार किए गए ।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक, विपक्ष के नेता भुपिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद विस्वाल को एहतियातन हिरासत में लिया गया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बंद की पूर्ण सफलता का दावा किया।
उन्होंने कहा,यह दिखाता है कि जनता नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद सरकार के खिलाफ है। भुवनेश्वर, कटक, बेरहामपुर, बालेश्वर, संबलपुर, बोलांगीर, राउरकेला, बारीपद़ा, भद्रक और अंगुल सहित लगभग हर जिले में एहतियातन गिरफ्तारियां की गईं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 22:59