Last Updated: Friday, August 31, 2012, 14:39
भुवनेश्वर : ओडिशा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.7 मापी गई। भूकम्प में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एससी साहू ने बताया कि भूकम्प सुबह 9.14 मिनट पर आया और यहां से लगभग 160 किलोमीटर दूर औद्योगिक शहर अंगुल और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ सेकेंड तक महसूस किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 14:39