ओडिशा में रहस्यमय बीमारी से 24 बच्चों की मौत

ओडिशा में रहस्यमय बीमारी से 24 बच्चों की मौत

मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पिछले दो माह में एक रहस्यमय बीमारी से 24 बच्चों की मौत हो गई है।

सरकार ने आदिवासी बहुल इस जिले में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए अभियान चला रखा है।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी शशिभूषण पांडा ने बताया ‘हमने खून, पानी और मच्छारों के नमूने प्रभावित इलाकों से एकत्र किए हैं ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए अभियान भी चलाया गया है।’

उन्होंने बताया कि जिन 24 बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र छह माह से चार साल के बीच थी। वह मलकानगिरी और कोरकुंदा ब्लॉकों के गांवों के रहने वाले थे। उनकी आंखों, नाक और कान में सूजन आई, तेज बुखार हुआ और खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गई।

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी), भुवनेश्वर के वैज्ञानिकों का छह सदस्यीय दल प्रभावित गांवों में गया और जांच के लिए नमूने एकत्र किए। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 12:37

comments powered by Disqus