Last Updated: Friday, April 26, 2013, 23:03
भुवनेश्वर : ओडिशा के पर्वतीय इलाके रायगडा में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर के पहाड़ी से नीचे पलट जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई तथा 40 के लगभग लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ट्रैक्टर से लगी ट्रॉली में लगभग 60 लोग सवार थे। पास ही के गांव से एक विवाह समारोह से लौटकर वे घर जा रहे थे। ट्रैक्टर का एक टायर फट जाने के कारण संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना घटी। राजधानी भुवनेश्वर से 400 किलोमीटर दूर कल्याणसिंहपुर पुलिस थाना इलाके में यह घटना घटी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। पटनायक ने वक्तव्य में स्थानीय प्रशासन से गंभीर रूप से घायल लोगों के बेहतर उपचार के लिए यदि आवश्यक हो तो उन्हें पड़ोस के ही विशाखापटनम कस्बे ले जाने के लिए कहा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 23:03