Last Updated: Monday, October 22, 2012, 14:24

मुजफ्फरनगर: बहुजन समाज पार्टी के एक सांसद ने कहा है कि लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए। यह बयान देकर उन्होंने एक विवाद शुरू कर दिया है।
राज्यसभा सांसद राजपाल सिंह सैनी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिए, खासकर लड़कियों को। मैं सभी स्थानों पर जहां भाषण देता हूं यह कहता हूं। और अगर कोई बच्चा मोबाइल रखता है तो उससे वह ले लेना चाहिए। कल रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी माताएं, बहनों के समय में मोबाइल नहीं थी और इससे वह मर नहीं गयीं।
एक व्यक्ति के लड़की के भाग जाने के बाद सैनी ने कथित तौर पर यह बयान दिया। बसपा नेता ने उससे कहा कि बेटी के भागने के पीछे का मुख्य कारण मोबाइल फोन का होना है।
बागपत में एक पंचायत द्वारा प्रेम विवाह को प्रतिबंधित करने और 40 साल से कम उम्र की महिलाओं को खरीददारी के लिए बाहर जाने एवं अपने घर के बाहर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बसपा नेता का यह बयान सामने आया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 12:44