कंधमाल दंगा मामले में 17 लोग दोषी - Zee News हिंदी

कंधमाल दंगा मामले में 17 लोग दोषी

 

फुलबनी (ओडिशा) : ओडिशा के कंधमाल जिले की एक अदालत ने 2008 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान आगजनी, दंगा और घातक हथियारों के साथ अवैध जमावड़ा के लिए 17 लोगों को दोषी करार दिया और उन्हें तीन साल की सजाए कैद बामुशक्कत और पांच हजार रूपये का जुर्माना सुनाया।

 

फास्ट ट्रैक अदालत-2 अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीएन मिश्रा ने बुद्धवार को यह सजा सुनाई।
अभियोजन के अनुसाय ये लोग अगस्त 2008 में राइकिया नगर के हातापदा में दंगों में संलिप्त थे।  (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 20:50

comments powered by Disqus