कन्याकुमारी में विसर्जित की जाएंगी ठाकरे की अस्थियां

कन्याकुमारी में विसर्जित की जाएंगी ठाकरे की अस्थियां

तिरुवनंतपुरम : पूर्व शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की अस्थियां कन्याकुमारी में ‘त्रिवेणी’ पर विसर्जित की जायेंगी। पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शिवसेना के विधायक दीपक सावंत ठाकरे की अस्थियों को कल सुबह तिरुवनंतपुरम लेकर पहुंचेंगे।

हवाई अड्डे पर शिव सेना के राज्य प्रभारी एम एस भुवनवचंद्रन और अन्य पार्टी कार्यकर्ता सावंत की आगवानी करेंगे। अस्थियों को जनता के लिये शहर के पूर्वी भाग में रखा जायेगा।

शिव सेना के राज्य महासचिव पेउरकादा हरिकुमार ने बताया कि इसके बाद विसर्जन के लिये अस्थियों को तमिलनाडु के कन्याकुमारी ले जाया जायेगा। ठाकरे की 18 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 21:36

comments powered by Disqus