कब्रगाह बन गया पश्चिम बंगाल : बुद्धदेव

कब्रगाह बन गया पश्चिम बंगाल : बुद्धदेव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रविवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए रोजगार सृजन की जगह अपने प्रचार पर पैसा उड़ाने का आरोप लगाया।

दमदम में आयोजित माकपा की एक रैली को संबोधित करते हुए बुद्धदेव ने कहा, `सभी कामकाज हो चुका का राग अलापा जाना जारी है। कभी कहा जाता है कि 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। हमने पश्चिम बंगाल पर 34 वर्ष राज किया, लेकिन हमने कभी इस तरह कहने के बारे में सोचा भी नहीं।`

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार यह दावा करती रहती हैं कि उनकी सरकार ने महज 20 महीनों में ही पांच साल के लिए तय काम का 90 प्रतिशत पूरा कर लिया है। माकपा नेता ने कहा, `अब यह कहा जा रहा है कि नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। हम कहना चाहते हैं कि दो हजार लोगों को भी रोजगार नहीं दिया गया है।`

बुद्धदेव ने कहा कि न तो उद्योग और न ही कृषि के क्षेत्र में कोई विकास हुआ है। उद्योग और कृषि के लिहाज से राज्य किधर जा रहा है? बंगाल आज कब्रिस्तान बन गया है। हमारे राज्य के युवकों का भविष्य क्या होगा? (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 00:26

comments powered by Disqus