Last Updated: Monday, January 30, 2012, 09:23
श्रीनगर: इस दशक का सबसे ज्यादा सर्द मौसम झेल रही कश्मीर घाटी में रविवार की रात हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ी क्योंकि रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट आई। इसके साथ ही करगिल में इस मौसम का सबसे कम तापमान शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस कम पर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि लद्दाख के करगिल में रात का तापमान पिछली रात के मुकाबले पांच डिग्री और कम होकर शून्य से 25 डिग्री नीचे आ गया। यह इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है।
लद्दाख के ही निकटवर्ती लेह शहर में भी तापमान में भारी गिरावट आई और वह माइपय 23.4 डिग्री पर आ गया । पूरी कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है और तापमान जमाव बिंदु से बहुत नीचे आ गया है ।
चिल्लाई कलां का बेहद ठंडा चालीस दिन का दौर सोमवार को हालांकि खत्म हो गया ,लेकिन श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया और दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से 14.2 डिग्री कम दर्ज किया गया ।
उत्तर कश्मीर के मशहूर स्की रिसार्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, काजीगुंड में शून्य से 10 डिग्री कम और कुपवाड़ा में शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम तापामान दर्ज किया गया ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 14:53