कर्नाटक में श्रीरामुलू ने पार्टी बनाई

कर्नाटक में श्रीरामुलू ने पार्टी बनाई

बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और उनके मंत्रियों पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलू ने रविवार को कहा कि वे भयंकर सूखे का सामना करने वाले लोगों की समस्याओं को सुलझाने में असफल रहे।

निर्दलीय विधायक एवं जेल में बंद पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी के नजदीकी सहयोगी श्रीरामुलू ने आरोप लगाया कि गौड़ा ने सूखे से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया और वह अधिकतर समय बेंगलूर में अपने मंत्रियों के साथ सरकार बचाने के प्रयास में लगे रहे।

उन्होंने बिदर से बेंगलूर तक अपनी 921 किलोमीटर पदयात्रा की समाप्ति पर अपनी नई पार्टी बदावारा श्रमिकार रायतारा (बीएसआर) शुरू करते हुए कहा, उनके पास किसानों सहित लोगों की समस्याओं का समाधान करने का समय नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 22:54

comments powered by Disqus