Last Updated: Friday, April 5, 2013, 22:55
बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की अध्यक्षता वाले जनता दल सेक्यूलर जद (एस) ने पांच मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 122 उम्मीदवारों की पहली सूची आज घोषित की। इन उम्मीदवारों की फेहरिस्त में देवगौड़ा के एक पुत्र और पुत्रवधु का नाम भी है।
भाजपा को अलविदा कह कर जदसे में आए कुछ विधायकों को भी जदसे ने टिकट दिया है। देवगौड़ा के पुत्र एचडी कुमारस्वामी और एक अन्य लोकसभा सदस्य एन चेलुवरयास्वामी को भी टिकट दिया गया है।
जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष और बेंगलूर ग्रामीण लोकसभा सीट से निर्वाचित कुमारस्वामी रामनगर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे जबकि उनकी पत्नी अनीता को चन्नापटना से टिकट मिला है। इसके साथ ही अनीता तुमकूर जिले की मादुगिरी सीट छोड़कर बेंगलूर ग्रामीण जिले की सीट से चुनाव लड़ने आ गई हैं। मंड्या के सांसद एन चेलुवरयास्वामी नागमंगला से पार्टी उम्मीदवार होंगे। वह पहले भी इस सीट की नुमाइंदगी कर चुके हैं। भाजपा से हाल ही में इस्तीफा देकर जदसे में शामिल हुए राजू गौड़ा उर्फ नरसिम्हा नायक को सुरपुरा, मणप्पा वज्जल को लिंगासगुर और एसएच शंकरलिंगे गौड़ा को चामराज सीट से टिकट मिला है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी सुभाष भरानी और एमसी नारायण गौड़ा को क्रमश: गांधीनगर और चिकपेट सीट से चुनाव लड़ने की इजाजत मिली है। कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 22:55