कश्मीर के पुलवामा में तीसरे दिन भी कर्फ्यू

कश्मीर के पुलवामा में तीसरे दिन भी कर्फ्यू

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा जबकि सेना और पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। पुलवामा जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध अभी तक लागू है जबकि शुक्रवार से ही कस्बे में छिटपुट जगहों पर पथराव की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि अलगाववादी गुटों की हड़ताल के आह्वान को देखते हुए ये प्रतिबंध कल भी जारी रह सकते हैं। सेना और पुलिस दोनों ने दावा किया है कि उनके कर्मियों ने लोगों पर गोली नहीं चलाई है। इन लोगों ने कथित रूप से सड़क को अवरुद्ध कर दिया था जिसमें चार लोग (दो सेना के जवान और दो पुलिसकर्मी) घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा चौक पर शुक्रवार को दो सैनिकों समेत चार घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाये जाने के लिये रास्ता साफ करने हेतु सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी में सात लोग घायल हो गये थे। ये सैन्यकर्मी पड़ोस के गांव में लश्करे तैयबा के आतंकवादियों के साथ संघर्ष में घायल हो गये थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 18:00

comments powered by Disqus