कश्मीर घाटी का देश से संपर्क टूटा - Zee News हिंदी

कश्मीर घाटी का देश से संपर्क टूटा


श्रीनगर : कश्मीर घाटी में रविवार को भारी हिमपात होने के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई जबकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है जिसके कारण घाटी का शेष देश से संपर्क टूट गया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी में हिमपात शनिवार को देर रात से शुरू हुआ। हालांकि हिमपात होने के कारण न्यूनतम तापमान में कई डिग्री का बढ़ोतरी हुई है लेकिन हिमपात और रविवार होने के कारण लोगों ने घरों में रहना ही पसंद किया।

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने घाटी में हिमपात इतना ज्यादा हुआ है कि अधिकारियों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लोगों को पहाड़ियों से गिरते या खिसकते बर्फ के चट्टानों से बचने की चेतावनी जारी करनी पड़ी है।

 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ईकाई के समन्वयक अमीर अली ने बताया, स्नो एण्ड एवलैन्च स्टडी एस्टाबलीस्मेंट (एसएएसई) की ओर से मिली सूचनाओं के आधार पर उत्तरी कश्मीर के उपरी इलाकों में पहाड़ियों से गिरते या खिसकते बर्फ के चट्टानों से बचने की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि खिलानमार्ग, उरी, चौककिबाल, तंगदार, केरन, माछील और गुरेज के इससे प्रभावित होने की संभावना है।

 

अली ने बताया, हिमपात वाले इलाकों में 7500 फुट से उपर के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अगले 24 घंटों तक बर्फ की चट्टानें खिसकने के संभावित जगहों पर ना जाएं। प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में करीब छह ईंच मोटा हिमपात हुआ है। घाटी के मशहूर ‘स्की रिसार्ट’ गुलमर्ग में अभी तक करीब 18 ईंच हिमपात हुआ है।

 

घाटी के पहलगाम, युसमार्ग और सोनामार्ग में करीब आठ इंच से एक फुट तक हिमपात हुआ है। लगातार हो रहे हिमपात के कारण 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ करने की सीमा सड़क प्राधिकार की सभी कोशिशें विफाल हो रही हैं। कश्मीर घाटी को देश से जोड़ने वाली यह इकलौती सड़क है। राजमार्ग बंद होने के कारण करीब 2200 वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर वाहन उधमपुर और नागरोटा के इलाकों में फंसे हैं।

 

प्रवक्ता ने बताया कि सुबह चार बजे से ही श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर बर्फ हटाने वाली मशीन को काम पर लगाया गया है लेकिन कम दृश्यता और लगातार हो रहे हिमपात के कारण आज कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका।

 

प्रवक्ता ने बताया कि भारी वर्षा और हिमपात के कारण जवाहर सुरंग और बनीहाल दर्रा में भारी हिमपात तथा पीर पंजाल के इलाकों में लगातार वर्षो से सड़कें सुरक्षित नहीं रह गई हैं। उन्होंने बताया कि भारी हिमपात के बावजूद घाटी में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई है।

 

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शनिवार के मुकाबले 4.3 डिग्री अधिक शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। शनिवार को न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था। कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अगले दो दिन के लिए निर्धारित सभी परीक्षा कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

 

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शौकत शैफी ने बताया, खराब मौसम के कारण 16 एवं 17 जनवरी 2012 से होने वाले अभी पेशेवर और स्नातक स्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए नई तिथि की घोषणा अलग नोटिस में की जाएगी।

 

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के डिविजनल आयुक्त असगर हसन समून ने शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर दवाओं और गर्म रखने के उपकरणों की उपलब्धता की जांच की। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर हसन समून ने सभी ईंधन कंपनियों को आदेश दिया है कि वह राजमार्ग खुलने तक घरेलू गैस सिलेंडरों में केवल पांच किलोग्राम एलपीजी (घरेलू गैस) भरें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गैस मिल सके।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 20:09

comments powered by Disqus