Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 11:56
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में गुरुवार को फिर से हिमपात हुआ लेकिन न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की बढोत्तरी से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। पर्यटक स्थल पहलगाम सहित घाटी में तीन जगह हिमपात हुआ जबकि श्रीनगर में भी थोडी बर्फ पडी।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहलगाम में नौ सेंटीमीटर बर्फ गिरी जबकि कोकरनाग में दस सेंटीमीटर हिमपात की खबर है।
काजीगुंड में बुधवार की रात न्यूनतम तापमान में बृद्धि हुई और उसे 1.8 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि श्रीनगर में बुधवार के तापमान से 1.8 अंक बृद्धि दर्ज की गई। लेह में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कारगिल कस्बे में लेकिन न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस नीचे जाकर शून्य से 20 डिग्री नीचे रहा। कुपवाडा कस्बे में यह शून्य से चार डिग्री नीचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 17:30