कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन सेवाएं बंद

कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन सेवाएं बंद

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में श्रीनगर व अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में शनिवार को मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अलग-अलग सेवा प्रदाताओं ने अपनी सेवाएं बंद करने से पहले उपभोक्तों के लिए इस सम्बंध में कोई अलर्ट जारी नहीं किया था।

श्रीनगर, गांडरबल, अनंतनाग, बदगाम, बारामूला, सोपोर व अन्य शहरों के लोगों ने लेंडलाइन फोन पर सम्पर्क करने पर बताया कि शनिवार सुबह से ही मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बीते साल भी 26 जनवरी व 15 अगस्त को घाटी में मोबाइल फोन सेवाएं रोक दी गई थीं। पूर्व में अलगाववादी मोबाइल टेलीफोंस के जरिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 11:38

comments powered by Disqus