कश्मीर में पटरी पर लौटा जनजीवन, कर्फ्यू हटा

कश्मीर में पटरी पर लौटा जनजीवन, कर्फ्यू हटा

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में जनजीवन सामान्य हो जाने के साथ ही श्रीनगर के सभी इलाकों से चार दिन बाद रविवार को कर्फ्यू हटा लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शहर के सभी शेष इलाकों से कफ्र्यू हटा लिया गया है।’ उन्होंने बताया कि हालांकि शहर के अधिकतर इलाकों में कल कर्फ्यू में ढील दे दी गई थी लेकिन छह पुलिस थाना इलाकों में एहतियातन प्रतिबंध जारी थे।

शहर के जूनीमार इलाके में कथित रूप से सीआरपीएफ की गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

चार दिनों तक कर्फ्यू और बंद के बाद घाटी में जनजीवन सामान्य हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में दुकानें और व्यावसायिक संस्थान खुले रहे और सार्वजनिक यातायात व्यवस्था भी सामान्य हो गई।

उन्होंने बताया कि रविवार होने के बावजूद कुछ निजी स्कूल आज भी खुले ताकि कर्फ्यू और हड़ताल के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 15:24

comments powered by Disqus