Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 10:25
श्रीनगर : कश्मीर में अभी भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। न्यूनतम तापमान में अभी भी गिरावट आई है जो लगातार शून्य से नीचे है।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में तापमान मंगलवार को माइनस 3.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे एक दिन पहले यह माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस था।
वहीं पहलगाम में तापमान माइनस 3.3 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में माइनस 7.2 तक नीचे गिर गया।
हालांकि लद्दाख में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ। यहां तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि क्षेत्र में हल्की बारिश और हिमपात की आशंका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 19:32