Last Updated: Monday, January 2, 2012, 07:58
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने दलित समुदाय के लोगों से कहा है कि वे इंदू मिल की भूमि भीम राव अम्बेडकर स्मारक के लिए देने के केंद्र सरकार के आश्वासन पर गुमराह न हों। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में ठाकरे ने लिखा है कि कांग्रेस द्वारा यह कदम आगामी निकाय चुनावों में दलित वोटों को ध्यान में रख कर उठाया गया है।
ठाकरे ने कहा कि हमारे दलित भाइयों को कांग्रेस के आश्वासन कि केंद्र सरकार इंदू मिल की भूमि को स्मारक के लिए आवंटित करने पर सिद्धांतत: सहमति हो गई है, पर अति उत्साही नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वोटों के भूखे होने के कारण चुनावों के नजदीक आते ही कांग्रेस ऐसे वादे करती है। पिछले कुछ महीनों के दौरान सरकार द्वारा किए गए वादों को गिनाते हुए ठाकरे ने कहा कि मिल मजदूरों को मुफ्त में मकान, वर्ष 2000 तक की झुग्गियों को नियमित करने, मुस्लिम आरक्षण और अब इंदू मिल की भूमि को देने का वादा किया किया। ठाकरे ने दलित समुदाय से ऐसे वादों से भ्रमित न होने का आह्वान करते हुए शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी-आरपीआई गठबंधन की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करने को कहा।
ठाकरे का यह बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इंदू मिल के मसले पर मुलाकात के बाद आया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री इंदू मिल की भूमि को अम्बेडकर स्मारक को आवंटित करने पर सिद्धांतत: सहमत हो गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 13:28