कावेरी नदी के पानी के लिए देवगौड़ा ने शुरू की पदयात्रा

कावेरी नदी के पानी के लिए देवगौड़ा ने शुरू की पदयात्रा

बेंगलूर : पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने बेंगलूर में पेयजल की मांग के समर्थन में आज से पदयात्रा की शुरुआत की। बेंगलूर के लोग पीने के पानी के लिए कावेरी नदी के जल पर निर्भर हैं।

बनप्पा पार्क से फ्रीडम पार्क तक की पदयात्रा में प्लास्टिक की खाली बाल्टी हाथों में लिये हुए सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। पदयात्रा में हिस्सा ले रहे लोगों ने बताया कि उन्हें पेयजल से जुड़ी किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गौड़ा ने पेयजल की कमी होने की स्थिति में तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने पर चिंता जतायी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बेंगलूर की कम से कम दो-तिहाई आबादी पेयजल की जरूरतें पूरा करने के लिए कावेरी नदी पर निर्भर है। पेयजल को सभी न्यायाधिकरणों ने प्राथमिकता दी है।’’ जनता दल सेक्यूलर (जदसे) की विधायक और अपनी बहू अनीता कुमारस्वामी के साथ पदयात्रा कर रहे गौड़ा ने शहर में पेयजल सुनिश्चित करने के लिए बाद में मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को एक ज्ञापन भी सौंपा।

पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को आदेश दिया था कि वह तमिलनाडु को 2.44 टीएमसी फुट पानी दे। कर्नाटक सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:23

comments powered by Disqus