काशी से हज यात्रा की पहली उड़ान 9 सितंबर से

काशी से हज यात्रा की पहली उड़ान 9 सितंबर से

लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी (काशी) से मुकद्दस हज की पहली उड़ान इस बार 9 सितंबर से शुरू होगी। पूर्वाचल के 16 जिलों के सवा चार हजार व बनारस के 791 हज जायरीन काशी से काबा की उड़ान भरेंगे। अब भी बनारस के 152 जायरीन वेटिंग लिस्ट में हैं। अगर वेटिंग कन्फर्म हो जाती है तो बनारस से 943 जायरीन हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक लगातार हज की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्वाचल भर में हज जायरीन को हज के अरकान बताए जा रहे हैं। शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब की सदारत में तिलभांडेश्वर स्थित दारुल कजा (शरई अदालत) में हज जायरीन को प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की जानकारी दी गई।

प्रोजेक्टर के माध्यम से हज की फिल्म लोगों को दिखाई गईं, जिसमें घर से निकलने से लेकर हज करके लौटने तक की जानकारी व पांच दिन के हज के अय्याम बारीकी से दिखाए गए। इस दौरान मर्द व ख्वातीन दोनों ने हज के अरकान सीखे। इस दौरान जोहर की नमाज भी वहीं अदा कराई गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 10:54

comments powered by Disqus