Last Updated: Monday, June 2, 2014, 14:44
काशी शहर जिसकी जड़ें खुद इतिहास भी नहीं समेट सकता , जो परंपराओं से भी प्राचीन है...जो महागाथाओं से भी परे है.. जटाधारी बाबा शिव की इस नगरी काशी के एक बेहद भीड़भाड़ भरे इलाके में, एक कोने में एक अनोखी इमारत है जिसके कमरे ‘मौत के लिए आरक्षित’ हैं।