किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी, जम्मू में हालात सामान्य

किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी, जम्मू में हालात सामान्य

किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में सांप्रदायिक हिंसा के एक सप्ताह बाद जम्मू क्षेत्र में स्थिति सामान्य होती जा रही है और दुकानें तथा दफ्तर फिर से खुलने लगे वहीं किश्तवाड़ में शुक्रवार को आठवें दिन कर्फ्यू जारी रहा।

किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट बसीर खान ने कहा कि हालात शांतिपूर्ण है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कर्फ्यू में ढील देने की सोच रहे हैं लेकिन यह हालात पर निर्भर करेगा।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को यहां कर्फ्यू लगाया गया था। तब सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 75 कारोबारी प्रतिष्ठानों और 35 वाहनों को जला दिया गया। अधिकारी ने आज कहा कि अधिकारियों ने कल जिन सात जिलों से कर्फ्यू हटाया वहां से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जम्मू क्षेत्र में कर्फ्यू के सात दिन बाद दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान फिर से खोले गए।

सड़कों पर यातायात सामान्य होने लगा और क्षेत्र में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को दुकानदारी करते हुए देखा गया। हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद शनिवार को जम्मू और राजौरी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। रविवार को रियासी, उधमपुर, सांबा और डोडा के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया। किश्तवाड़ में ईद वाले दिन हिंसा भड़कने के मामले में 141 लोगों को अब तक हिरासत में लिया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 20:54

comments powered by Disqus