Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 09:19
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेजम्मू: जम्मू के किश्तवाड़ में हिंसा के बाद मंगलवार को पांचवें दिन भी जम्मू के आठ जिलों में कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच मंगलवार से अमरनाथ यात्रा भी फिर से शुरू कर दी गई है। सोमवार को सियासी संघर्ष के बीच आरोपों से घिरे राज्य के गृह राज्य मंत्री सज्जाद किचलू ने इस्तीफा दे दिया। चार दिन की हिंसा के बाद हिंसाग्रस्त इलाके सोमवार को लगभग शांत रहे, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है।
गौर हो कि पिछले कुछ दिनों में हिंसा की घटनाओं को लेकर जम्मू शहर में सौ से अधिक और किश्तवाड़ में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
पिछले कुछ दिनों के दौरान हिंसक घटनाओं और प्रदर्शनों को लेकर जम्मू में 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारियां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई हैं। गौर हो कि ईद के दिन किश्तवाड़ इलाके में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जो बाद में जम्मू शहर और राजौरी शहर सहित क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी।
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 09:19