‘किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं’ - Zee News हिंदी

‘किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं’



हिसार : दिग्विजय सिंह की ओर से अन्ना हजारे को ‘सभी कांग्रेस विरोधी दलों का मुखौटा’ करार दिए जाने के एक दिन बाद टीम अन्ना ने निराधार आरोप लगाने के लिए सोमवार को उन पर पलटवार किया। हजारे पक्ष ने कहा कि उनके आंदोलन का किसी राजनैतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।

 

हिसार के आर्य नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हजारे टीम के अहम सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी राजनीति वोटबैंक की नहीं बल्कि जनता के लिए राजनीति है। उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथ लिया जो यह धारणा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके आंदोलन को आरएसएस और भाजपा का समर्थन है।
उन्होंने कहा कि ये निराधार आरोप हैं और उनमें कोई सच्‍चाई नहीं है। हमारा आंदोलन एक जनांदोलन है और हम इसे ऐसा ही रखना चाहते हैं। हमारा मुख्य एजेंडा जन लोकपाल विधेयक को पारित कराना है और हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हमारा किसी भी राजनैतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 10, 2011, 20:40

comments powered by Disqus