Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 22:12
देहरादून : उत्तराखंड के बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित केदारनाथ क्षेत्र में शनिवार को मलबे से 21 और शव निकाले गए। इसके साथ ही महीने भर के इस अभियान में निकले शवों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है।
इस बीच गंगा नदी के हरिद्वार में खतरे के निशान के नजदीक बहने से ताजा चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं। पुलिस ने कहा कि आज यद्यपि मौसम कुल मिलाकर साफ रहा लेकिन देहरादून से करीब 300 किलोमीटर दूर चमोली में भूस्खलन होने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
गत कुछ दिनों से कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गई है। इससे आसपास के गांवों में बाढ़ आ गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन एवं शमन केंद्र (डीएमएमसी) ने कहा कि प्रशासन ने करीब 600 से 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
केदारनाथ से पुलिस और एनडीआरएफ कर्मियों ने आज 21 शव निकाले। गत जून में उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी वष्रा और बाढ़ के बाद से पुलिस और एनडीआरएफ कर्मी शवों को निकालने के अभियान में लगे हैं। सूत्रों ने कहा कि शवों को निकालना एक चुनौतीपूर्ण कार्य साबित हो रहा है क्योंकि मंदिर के पास स्थित क्षतिग्रस्त ढांचे टनों मलबों के नीचे दबे हैं जिसमें बड़े पत्थर और चट्टानें हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 22:12