Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 06:32
कोच्चि : केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारुढ़ यूडीएफ गठबंधन ने पिरावोम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। गठबंधन के उम्मीदवार अनूप जैकब ने 12070 वोटों से जीत हासिल की है। यह जीत मुख्यमंत्री ओमन चांडी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जहां यूडीएफ उम्मीदवार अनूप जैकब ने 82756 मत हासिल किये वहीं एलडीएफ उम्मीदवार एम जे जैकब 70686 वोट मिले । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के आर राजगोपाल को 3241 वोट मिले । 17 मार्च को हुए इस उप चुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में थे जिसके परिणाम ने चांडी का उत्साहवर्धन किया है जो बहुत कम बहुमत से सरकार चला रहे हैं। यूडीएफ और माकपा के नेतृत्वा वाले यूडीएफ दोनों ने ही अनूप के पिता और पूर्व मंत्री टी एम जैकब के निधन से खाली सीट पर जीत हासिल करने के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 12:02