Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 09:49
नई दिल्ली : केरल की जेलों में 120 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केरल के कारागारों में जेल अधिकारियों द्वारा तलाशी के दौरान लगभग 120 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
उन्होंने लोकसभा को बताया कि हाईटेक सेल की सेवाओं के माध्यम से 28 मोबाइल फोनों की काल का ब्यौरा प्राप्त किया गया है, जिनमें 18 अंकों के नंबर, 16 अंकों के नंबर और चार अंकों के नंबर सहित कुछ नंबर उपयोग किए गए पाए गए। सिंह ने केपी धनपालन के सवाल के जवाब में बताया कि सरकार ने कारागारों में मोबाइल फोनों के प्रयोग के संबंध में सात जून 2010 को राज्यों और संघशासित क्षेत्रों को पालन के लिए विशिष्ट परामर्श जारी किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:19