Last Updated: Monday, October 31, 2011, 03:30
तिरूवनंतपुरम : केरल के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री टी एम जैकब का रविवार रात कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पत्नी तथा एक पुत्र एवं एक पुत्री है। केरल कांग्रेस के नेता जैकब पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उपचार करवा रहे थे। जैकब पिछले तीन से अधिक दशकों से केरल की राजनीति में सक्रिय थे। वह के करूणाकरण और ए के एंटनी के नेतृत्व में पूर्ववर्ती यूडीएफ सरकारों में शिक्षा और सिंचाई विभाग देख चुके थे।
उनके निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा, ‘यह अनपेक्षित था और इससे सरकार एवं पूरे यूडीएफ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 12:51