केरल के वनों में बाघों की संख्या 100 हुई

केरल के वनों में बाघों की संख्या 100 हुई

तिरुवनंतपुरम : केरल के वनों में बाघों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा के बेहतर प्रबंधों के कारण यह संभव हो पाया है।

केरल के प्रधान वन संरक्षक वी. गोपीनाथ ने बताया कि कुछ समय पहले तक राज्य के वनों में बाघों की संख्या 70 के आस-पास थी लेकिन अब यह बढ़कर 100 हो गई है। साथ ही दूसरे वन्यजीवों की संख्या भी बढ़ी है।

केरल के वनों में मुख्य रूप से बाघों की संख्या बढ़ने का पता इसलिए चल पाया क्योंकि तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल राज्य स्थित पश्चिमी घाट में विस्तारित वन फैले हुए हैं। वन्यजीव अक्सर भोजन और आवास की तलाश में जगह बदलते रहते हैं। गोपीनाथ ने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ने का एक कारण राज्य में वनों का सतत विस्तार है जबकि दूसरा मुख्य कारण वन्यजीवों के संरक्षण के लिए राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा किए गए बेहतर प्रबंध हैं। फिलहाल पेरियार बाघ रिजर्व में कैमरों की मदद से बाघों की निगरानी की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 13:27

comments powered by Disqus