केरल के सचिवालय में तमिलनाडु का जासूस नहीं: चांडी

केरल के सचिवालय में तमिलनाडु का जासूस नहीं: चांडी

केरल के सचिवालय में तमिलनाडु का जासूस नहीं: चांडीतिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को मीडिया की उन खबरों का खंडन किया, जिसमें तमिलनाडु सरकार के एक कर्मचारी को राज्य के सचिवालय में जासूसी करने और दोनों राज्यों के बीच जल साझेदारी विवाद संबंधी अहम दस्तावेजों को पास करने का आरोप लगाया था।

चांडी ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट गलत है। मैं खुफिया रिपोर्ट पढ़ चुका हूं। इसके अनुसार, काई अहम दस्तावेज या जानकारी तमिलनाडु को नहीं पास की गई। इस संबंध में पिछले सप्ताह केरल की मीडिया में खबर आई थी। इसमें केरल पुलिस की खुफिया शाखा ने दावा किया था कि इस शहर का एक मलयाली उन्नी कृष्णन अंतर्राज्यीय जल मुद्दे पर तमिलनाडु के लिए खुफियागिरी कर रहा है।

पुलिस ने कहा था कि कृष्णन तमिलनाडु सरकार के लिए काम करता है। वह दो राज्यों के बीच जल साझेदारी से जुड़े केरल सरकार की फाइल की जानकारियों को पास कर रहा था। कृष्णन द्वारा परम्बिकुलम-अलियार जल साझेदारी समझौता में अत्यधिक रुचि दिखाने के बाद एक सरकारी कर्मचारी ने राज्य पुलिस की खुफिया विभाग को सर्तक किया था। मौजूदा समय में जल साझेदारी से जुड़े एक मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:11

comments powered by Disqus