Last Updated: Monday, February 4, 2013, 08:48
कोच्चि : केरल के होटलों और रेस्तराओं के मेन्यू से चिकन के गायब हो जाने की आशंका पैदा हो गयी है।
होटल मालिकों ने चिकन के दामों में हुये इजाफे को देखते हुये अपने ग्राहकों को चिकन नहीं परोसने का फैसला लिया है।
केरल होटल रेस्तरां संघ के अनुसार कुछ सप्ताह पहले 105 से 120 रूपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला चिकन अब 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गया है जिससे होटल मालिकों को समस्या आ रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 08:48